उत्तर प्रदेश में यूएमआरईपीपी और फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजनाएं
(क) उत्तर प्रदेश में टुस्को (टीएचडीसीआईएल और यूपीनेडा के मध्य एक संयुक्त उपक्रम कंपनी) के माध्यम से यूएमआरईपीपी (2000 मेगावाट)
i.झाँसी में 600 मेगावाट का सौर ऊर्जा पार्क
- दिनांक 19.11.2021 को प्रधानमंत्री जी द्वारा शिलान्यास किया गया।
- आवश्यक 2700 एकड़ भूमि में से लगभग 98 प्रतिशत भूमि का परियोजना के लिए अधिग्रहण किया जा चुका है।
- संशोधित लागत 409.93 करोड़ रुपये की डीपीआर दिनांक 14.08.2024 को टुस्को बोर्ड द्वारा अनुमोदित की गई है और मूल्यांकन एवं निवेश अनुमोदन के लिए टीएचडीसीआईएल बोर्ड को प्रेषित की गई है।
- एमएनआरई द्वारा 72 करोड़ रुपये का कुल सीएफए जारी किया गया है।
- यूपीपीसीएल से 600 मेगावाट क्षमता के पीपीए पर हस्ताक्षर करने हेतु सैद्धांतिक सहमति टैरिफ सीमा रु. 2.70/यूनिट, टैरिफ सीमा के प्रावधान के साथ प्राप्त हो गई है।
- आंतरिक एवं बाह्य विद्युत निकासी प्रणाली का कार्य प्रगति पर है।
- 600 मेगावाट के अल्ट्रा मेगा झाँसी सोलर पार्क के विकास हेतु ऋण समझौते (140.47 करोड़ रुपये) पर दिनांक 19.05.2023 को मेसर्स आरईसी लिमिटेड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं।
- सोलर पावर पार्क को दिसंबर, 2025 तक विकसित किया जाएगा।
ii. ललितपुर में 600 मेगावाट का सौर ऊर्जा पार्क
- दिनांक 04.03.2024 को प्रधानमंत्री जी द्वारा शिलान्यास किया गया।
- परियोजना के लिए आवश्यक 2700 एकड़ भूमि में से लगभग 87.2 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है।
- संशोधित लागत 422.12 करोड़ रूपये की डीपीआर टुस्को बोर्ड द्वारा दिनांक 14.08.2024 को अनुमोदित कर दी गई है एवं मूल्यांकन एवं निवेश अनुमोदन के लिए टीएचडीसीआईएल बोर्ड को प्रेषित कर दी गई है।
- एमएनआरई द्वारा सीएफए की 24 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त दिनांक 10.01.2024 को जारी कर दी गई है।
- आंतरिक विद्युत निकासी प्रणाली: पीएमसी सेवाओं के लिए मैसर्स जीईआरएमआई को दिनांक 18.09.2024 को एलओए जारी कर दिया गया है।
- आंतरिक विद्युत निकास प्रणाली का कार्य प्रगति पर है।
- टुस्को बोर्ड ने 600 मेगावाट ललितपुर सौर ऊर्जा परियोजना का कार्यान्वयन टीएचडीसीआईएल द्वारा एमएनआरई दिशानिर्देशों के अनुरूप, ईपीसी प्रणाली के तहत सौर परियोजना डेवलपर (एसपीडी) के रूप में करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।
- सौर ऊर्जा पार्क को दिसंबर, 2025 तक विकसित किया जाएगा।
iii. चित्रकूट में 800 मेगावाट का सौर ऊर्जा पार्क
- दिनांक 18.12.2023 को प्रधानमंत्री जी द्वारा शिलान्यास किया गया।
- परियोजना के लिए पुनर्मूल्यांकित 3600 एकड़ में से लगभग 89.32 प्रतिशत आवश्यक भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है।
- संशोधित लागत 485.26 करोड़ रुपये की डीपीआर टुस्को बोर्ड से अनुमोदन के पश्चात एमएनआरई/एसईसीआई को अनुमोदन हेतु दिनांक 06.09.2024 को प्रस्तुत कर दी गई है।
- "डीपीआर की तैयारी" का लक्ष्य प्राप्त करने पर एमएनआरई से दिनांक 06.09.2023 को 25 लाख रुपये का सीएफए प्राप्त हो गया है।
- आंतरिक विद्युत निकास प्रणाली: पीएमसी सेवाओं के लिए मैसर्स जीईआरएमआई को दिनांक 18.09.2024 को एलओए जारी कर दिया गया ।
- बाह्य विद्युत निकास प्रणाली एवं ग्रिड कनेक्टिविटी निर्माण के लिए 49.42 एकड़ भूमि यूपीपीटीसीएल को सौंप दी गई है।
- टुस्को बोर्ड ने 800 मेगावाट की चित्रकूट सौर ऊर्जा परियोजना का कार्यान्वयन टीएचडीसीआईएल द्वारा एमएनआरई दिशानिर्देशों के अनुरूप, ईपीसी प्रणाली के तहत सौर परियोजना डेवलपर (एसपीडी), के रूप में करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
- सौर ऊर्जा पार्क को दिसंबर, 2025 तक विकसित किया जाएगा।
(ख) फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजनाएं
पीएफआर के पश्चात, निम्नलिखित तीन परियोजनाओं की डीपीआर तैयार कर दी गई है एवं समीक्षाधीन है:
- माता टीला बांध एवं जलाशय, ललितपुर (400 मेगावाट)
- जामिनी बांध एवं जलाशय, ललितपुर (37 मेगावाट)
- अर्जुन सागर, महोबा (27 मेगावाट)
उपर्युक्त परियोजनाओं का क्रियान्वयन टीएचडीसी/टुस्को द्वारा किए जाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में प्रस्तुत किया गया है। मामला उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर प्रक्रियाधीन है।