अभिदृष्‍टि

"एक एकीकृत वैश्विक ऊर्जा इकाई जो भारत की शुद्ध-शून्य आकांक्षाओं की अभिप्राप्ति  के लिए सतत  समाधान प्राप्त करें"

मिशन

  1. विविध स्रोतों से स्वच्छ और किफायती ऊर्जा उपलब्ध कराना।
  2. उभरती ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की खोज करना  और सुचारु परिवर्तन को सक्रिय करने के लिए गुणवत्तापूर्वक स्थायी समाधान प्रदान करें।
  3. व्यक्तियों को  सक्षम एवं  विकसित करते हुए परिवर्तन को अंगीकार करने हेतु  संगठनात्मक क्षमताओं का निर्माण करना।
  4. व्यावसायिक गतिविधियों में उच्चतम नैतिक मानकों और सत्यनिष्ठा के अनुरूप होना।
  5. सामाजिक रूप से उत्पतरदायी रहकर कार्य करना एवं पर्यावरण व्केयक्तियों के प्रति प्रतिबद्ध होकर कार्य करना
  6. उच्च उत्पादकता और दक्षता को हासिल करने के  लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों  को अंगीकृत  करना।
  7. संसाधनों के अधिकतम दोहन के लिए रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देना।

तात्विक मूल्य (ASPIRE)

  1. Accountability (जवाबदेही )
  2. Sustainability (स्थिरता)
  3. Passion (जोश)
  4. Innovation(नवाचार)
  5. Respect (सम्मान)
  6. Ethics (नैतिकता)