उत्तर प्रदेश में यूएमआरईपीपी और फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजनाएं
(क) उत्तर प्रदेश में टुस्‍को (टीएचडीसीआईएल और यूपीनेडा के मध्य एक संयुक्त उपक्रम कंपनी) के माध्यम से यूएमआरईपीपी (2000 मेगावाट)

i.झाँसी में 600 मेगावाट का सौर ऊर्जा पार्क

  • दिनांक 19.11.2021 को प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया।
  • परियोजना के लिए कुल 2700 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है।
  • दिनांक 19.05.2025 को टीएचडीसीआईएल बोर्ड द्वारा 331.71 करोड़ रुपये की डीपीआर अनुमोदित की गई।
  • आंतरिक और बाह्य विद्युत निकासी प्रणाली का कार्य प्रगति पर है।
  • सौर ऊर्जा डेवलपर्स (एसपीडी) का चयन प्रक्रियाधीन है।
  • सौर ऊर्जा पार्क को मार्च 2026 तक विकसित किया जाएगा।

ii.  ललितपुर में 600 मेगावाट का सौर ऊर्जा पार्क

  • दिनांक 04.03.2024 को प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्‍यास किया गया।
  • आवश्यक 2700 एकड़ भूमि में से परियोजना के लिए 2380 एकड़ (लगभग 88.15%) भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है।
  • दिनांक 19.05.2025 को टीएचडीसीआईएल बोर्ड द्वारा 347.78 करोड़ रुपये की डीपीआर अनुमोदित कर दी गई है।
  • आंतरिक और बाह्य विद्युत निकासी प्रणाली का कार्य प्रगति पर है।
  • परियोजना के एसपीडी के रूप में निष्पादन हेतु कार्यान्वयन सहायता समझौते (आईएसए) पर एनटीपीसी-आरईएल के साथ दिनांक 24.10.2025 को हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • सौर ऊर्जा पार्क को मार्च 2026 तक विकसित किया जाएगा।

iii. चित्रकूट में 800 मेगावाट का सौर ऊर्जा पार्क

  • दिनांक 18.12.2023 को प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्‍यास किया गया।
  • परियोजना के लिए पुनर्मूल्यांकित 3600 एकड़ भूमि में से, 3292.03 एकड़ (लगभग 91.45%) आवश्यक भूमि अधिग्रहित कर ली गई है।
  • टीएचडीसीआईएल बोर्ड द्वारा 485.26 करोड़ रुपये की डीपीआर दिनांक 19.05.2025 को अनुमोदित कर दी गई है।
  • आंतरिक और बाह्य विद्युत निकासी प्रणाली का कार्य प्रगति पर है।
  • परियोजना के एसपीडी के रूप में निष्पादन हेतु कार्यान्वयन सहायता समझौते (आईएसए) पर एनटीपीसी-आरईएल के साथ दिनांक 24.10.2025 को हस्ताक्षर किए गए हैं।
  • सौर ऊर्जा पार्क को मार्च, 2026 तक विकसित किया जाएगा।

 

(ख) फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजनाएं

पीएफआर के पश्‍चात, निम्नलिखित तीन परियोजनाओं की डीपीआर तैयार कर दी गई है एवं समीक्षाधीन है:

  • माता टीला बांध एवं जलाशय, ललितपुर (400 मेगावाट)
  • जामिनी बांध एवं जलाशय, ललितपुर (37 मेगावाट)
  • अर्जुन सागर, महोबा (27 मेगावाट)

उपर्युक्त परियोजनाओं का क्रियान्वयन टीएचडीसी/टुस्को द्वारा किए जाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में प्रस्तुत किया गया है। मामला उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर प्रक्रियाधीन है।