टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री अजय वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उनके साथ श्री के.पी. सिंह, महाप्रबंधक (टीबीएम/एस एंड ई) तथा योग प्रशिक्षक श्री राकेश कुमार भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुल 49 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के मूल सिद्धांतों को आत्मसात किया। योग सत्र का संचालन श्री राकेश कुमार द्वारा कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुरूप किया गया, जिसमें विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियों को सम्मिलित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अजय वर्मा ने कहा कि “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन का एक समग्र दृष्टिकोण है जो शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता है। योग का नियमित अभ्यास न केवल एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देता है, बल्कि यह तनाव प्रबंधन और कार्यस्थल एवं निजी जीवन में एकाग्रता बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होता है।”
इस अवसर पर वीपीएचईपी इकाई के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने सक्रिय भागीदारी की, जिसमें श्री आर.पी. मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (प्रभारी, बांध), श्री संजय ममगाईं, अपर महाप्रबंधक (जल यांत्रिक), श्री ए.के. श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), श्री एस.पी. डोभाल, अपर महाप्रबंधक (पावर हाउस), श्री बी.सी. चौधरी, उप महाप्रबंधक (क्वालिटी कंट्रोल), श्री गृधारी लाल, उप महाप्रबंधक (बांध),  श्री ओ.पी. आर्य, उप महाप्रबंधक (सीओ/बी एंड आर),  श्री अनिल नौटियाल, उप महाप्रबंधक (जल यांत्रिक) और श्री वी.डी. भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (प्रभारी, मानव संसाधन एवं प्रशासन) शामिल रहे |

1 , 2 , 3 , 4 , 5