सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के अंतर्गत 11 सितम्बर 2025 विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) के पावर हाउस कार्यस्थल पर श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रमिकों को पम्पलेट वितरित किए गए जिनके माध्यम से लेबर एक्ट, पीएफ/ईएसआई एक्ट आदि के तहत प्रदत्त उनके अधिकारों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों को उनके वैधानिक अधिकारों एवं सुरक्षा उपायों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में लगभग 200 श्रमिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर श्री कमल नौटियाल, उप प्रबंधक (सतर्कता), श्री सुमित टम्टा, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) एवं श्री अभिषेक सिंह तोमर, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) ने श्रमिकों को उनके अधिकारों की विस्तृत जानकारी प्रदान की और उन्हें जागरूक किया।
इस अवसर पर मानव संसाधन विभाग, पावर हाउस तथा गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया।

1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9