टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) में 19 जून 2025 को हिंदी कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के अंतर्गत राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं कार्यालयीन कार्यों में अधिकाधिक प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु आयोजित की गई।
कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ परियोजना प्रमुख, श्री अजय वर्मा (मुख्य महाप्रबंधक), श्री के.पी. सिंह (महाप्रबंधक, टीबीएम/सामाजिक एवं पर्यावरण), श्री पी.एस. रावत (महाप्रबंधक, विद्युत गृह) तथा कार्यशाला के प्रशिक्षक डॉ. दिगपाल सिंह (सहायक प्रोफेसर) द्वारा किया गया। कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रभावी प्रयोग, राजभाषा अधिनियम एवं नियमों की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर 11 जून 2025 को आयोजित तिमाही राजभाषा प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हिंदी के प्रति उनके योगदान को सराहा गया। इसके अंतर्गत श्री अविनाश कुमार, सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क), श्री नरेश जोशी, कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक), श्री मोहित कथूरिया, अभियंता प्रशिक्षु, जल यांत्रिक, श्री केश चन्द्र, कनिष्ठ अभियंता (बिजली एवं संचार) एवं श्री भानु प्रताप सिंह, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
इस कार्यक्रम में परियोजना के अनेक वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें श्री आर.पी. मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (प्रभारी, बांध), श्री अजय कुमार, उप महाप्रबंधक (भूविज्ञान एवं भू-तकनीकी), श्री ओ.पी. आर्य, उप महाप्रबंधक (संविदा परिचालन/भवन एवं सड़क), श्री बी.सी. चौधरी, उप महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण), श्री अनिल नौटियाल, उप महाप्रबंधक (जल यांत्रिक), श्री वीरेंद्र दत्त भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (प्रभारी, मानव संसाधन एवं प्रशासन), तथा श्री गिरीश प्रसाद घिल्डियाल, सदस्य सचिव/सहायक अधिकारी (राजभाषा) प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।
कार्यशाला के आयोजन में मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के हिंदी अनुभाग की विशेष भूमिका रही, जिसने राजभाषा के प्रचार-प्रसार में अपनी सक्रियता को पुनः प्रमाणित किया।

1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7 , 8 , 9 , 10