टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की 444 मेगावाट की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) में 16 जुलाई, 2025 को आधुनिक बाढ़ पूर्व चेतावनी प्रणाली (Early Flood Warning System - EFWS) के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का विधिवत उद्घाटन परियोजना प्रमुख, श्री अजय वर्मा द्वारा पूजा-अर्चना के उपरांत किया गया।
इस अवसर पर सुरक्षा विभाग द्वारा EFWS की कार्यप्रणाली, संचालन प्रणाली और संभावित बाढ़ की स्थिति में इसकी उपयोगिता पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। साथ ही, नियोजन विभाग द्वारा मॉनसून प्लान 2025 की तैयारियों को लेकर एक तकनीकी प्रस्तुति भी साझा की गई।
परियोजना प्रमुख, श्री अजय वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि "टीएचडीसी, एक उत्तरदायी सार्वजनिक उपक्रम के रूप में, अपनी परियोजनाओं में कर्मचारियों, ठेकेदारों, एवं स्थानीय समुदायों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। यह आधुनिक बाढ़ चेतावनी प्रणाली हमें संभावित आपदा की स्थिति में पूर्व सूचना एवं त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता प्रदान करेगी, जिससे जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।"
उन्होनें Emergency Response Team के सभी सदस्यों को किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित, समन्वित और जिम्मेदार भूमिका निभाने का निर्देश दिया।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में श्री बी.एस. पुंडीर, अपर महाप्रबंधक (नियोजन एवं सुरक्षा), श्री संजय ममगाईं, अपर महाप्रबंधक (यांत्रिक/जल यांत्रिक), श्री एस.पी. डोभाल, अपर महाप्रबंधक (विद्युत गृह), श्री कमल नौटियाल, उप महाप्रबंधक (सतर्कता), श्री वी.डी. भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन), श्री विनय कुमार शील, वरिष्ठ प्रबंधक (नियोजन), श्री पी. एन. ममगाईं, प्रबंधक (सुरक्षा) सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।