दिनांक 31-10-2021 को उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह दो दिवसीय दौरे पर टिहरी पहुँचे। टीएचडीसी के अतिथि गृह भागीरथीपुरम पहुँचने पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक (टी00सी0) ) श्री यू.के. सक्सेना ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। दि० 31-10-2021 की सांय को महामहिम महोदय के द्वारा टिहरी बाँध एवं पावर हाउस का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान अधिशासी निदेशक (टी0सी0) श्री यू.के.सक्सेना ने विस्तार पूर्वक टिहरी बाँध निर्माण, विद्युत उत्पादन एवं पुनर्वास सम्बधी जानकारी से उन्हें अवगत कराया। साथ ही टीएचडीसी द्वारा टिहरी बाँध के व्यू प्वाईंट पर बनाए गये त्रिहरी जल शक्ति सग्रंहालय में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित एवं निमार्णाधीन परियोजनाओं के बारे में एक सूक्ष्म फिल्म प्रस्तुति के माध्यम से भी जानकारी महामहिम महोदय को उपलब्ध करायी। महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह ने टिहरी बाँध निर्माण एवं विद्युत उत्पादन की सराहना करते हुए कहा कि यह बाँध इजींनियरिंग का अद्भुत नमूना है साथ ही उन्होनें कहा कि टिहरी बाँध की भूमिका राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण है। जिन भी लोगों ने पूर्व में या वर्तमान में इस परियोजना के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है उनकी सराहना करते हुए उन्हें महामहिम के द्वारा शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (टी0सी0) श्री यू.के. सक्सेना,, जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती ईवा आशीष श्रीवास्तव, , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट, , मुख्य चिकित्साधिकारी श्री संजय जैन, , टीएचडीसी के महाप्रबन्धक (स्टेज प्रथम) श्री एस.के. राय,, महाप्रबन्धक (ओ0एण्ड0एम0) श्री आर.आर. सेमवाल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।