टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) में भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन परियोजना परिसर में किया गया।
इस अवसर पर परियोजना के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे परिसर में देशभक्ति की भावना गूंज उठी जब सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में राष्ट्रीय गीत का गायन किया, जो एकता, समर्पण और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा का प्रतीक था।
कार्यक्रम में श्री अजय वर्मा, परियोजना प्रमुख (वीपीएचईपी) के साथ वरिष्ठ अधिकारी श्री के.पी. सिंह, महाप्रबंधक (टीबीएम); श्री पी.एस. रावत, महाप्रबंधक (पावर हाउस/टीबीएम); श्री आर.एस. राणा, महाप्रबंधक (ईएम); श्री संजय ममगाईं, अपर महाप्रबंधक (एचएम/मैकेनिकल); श्री एस.पी. डोभाल, अपर महाप्रबंधक (पावर हाउस); श्री ओ.पी. आर्य, अपर महाप्रबंधक (सीओ/टाउनशिप); श्री आर.एस. पंवार, उप महाप्रबंधक (सीओ); श्री बी.एस. चौधरी, उप महाप्रबंधक (क्यूसी); तथा श्री वी.डी. भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (प्रभारी मानव संसाधन एवं प्रशासन) उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री अजय वर्मा, परियोजना प्रमुख ने “वंदे मातरम्” के ऐतिहासिक महत्व एवं भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में इसके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं और राष्ट्र निर्माण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को प्रेरित करते हैं।

1 , 2 , 3