टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश को वर्ष 2019-20 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों की श्रेणी में नराकास राजभाषा वैजयंती के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इस पुरस्कार की घोषणा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, हरिद्वार की 21 जनवरी, 2021 को आयोजित हुई 31 वीं अर्द्धवार्षिक बैठक में की गई । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, हरिद्वार देश की बड़ी नराकासों में से एक है जिसके सदस्य संस्थानों की संख्या 66 है। इस नराकास में रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश एवं पौड़ी में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालय/विभाग/पीएसयू/संस्थान/बैंक शामिल हैं । नगर राजभाषा कार्यान्वैयन समिति, हरिद्वार की 31वीं अर्धवार्षिक बैठक वीडियो क्रांफेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई । जिसमें श्री विजय गोयल, निदेशक(कार्मिक) एवं अध्यक्ष नराकास एवं श्री अजय मलिक, उप निदेशक (कार्यान्वयन), राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के साथ नराकास, हरिद्वार के सदस्य संस्थानों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति ऑनलाइन जुड़े हुए थे । बैठक का संचालन श्री पंकज कुमार शर्मा, वरि.हिंदी अधिकारी एवं सचिव, नराकास हरिद्वार द्वारा किया गया । संचालन कक्ष में श्री ईश्वरदत्त तिग्गा, उप महाप्रबंधक (कार्मिक-स्थापना/हिंदी) एवं हिंदी अनुभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।