सामुदायिक विकास एवं कौशल संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के वीपीएचईपी द्वारा 23 अप्रैल, 2025 को ग्राम नौराख में एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह पहल परियोजना से प्रभावित और आसपास के गावों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान हेतु टीएचडीसी की सतत प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस नवस्थापित प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य स्थानीय छात्रों को मूलभूत कंप्यूटर ज्ञान प्रदान कर उन्हें डिजिटल युग के अनुरूप सशक्त बनाना है। वर्तमान में 40 छात्रों ने प्रथम बैच में पंजीकरण कराया है, जो यह दर्शाता है कि स्थानीय स्तर पर कौशल सीखने और आत्मनिर्भर बनने के प्रति गहरी रुचि है।
इस अवसर पर श्री के.पी. सिंह, महाप्रबंधक (सामाजिक, पर्यावरण एवं टीबीएम) ने कहा, "यह पहल हमारे समावेशी विकास और कौशल निर्माण के दृष्टिकोण को दर्शाती है। डिजिटल शिक्षा तक पहुँच प्रदान कर, हम इन युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खोलना चाहते हैं ताकि वे स्वयं का भविष्य संवार सकें और अपने समुदाय को भी सशक्त बना सकें।"
श्री अजय वर्मा, परियोजना प्रमुख, वीपीएचईपी ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, "यह प्रशिक्षण केंद्र परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों के कल्याण हेतु हमारी व्यापक प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है। हमारा उद्देश्य केवल अधोसंरचना का निर्माण करना नहीं है, बल्कि आसपास के लोगों के जीवन में सार्थक योगदान देना भी है। यह आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में हमारा एक और कदम है।"
सुश्री अभिजिता साहू (फील्ड ऑफिसर), श्रीमती नीलम हटवाल (सोशल मोबिलाइज़र) एवं श्रीमती रमेंश्वरी हटवाल भी इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहीं।
यह प्रशिक्षण केंद्र निकटवर्ती गांवों में इसी प्रकार की पहलों के लिए एक आदर्श मॉडल के रूप में कार्य करेगा और टीएचडीसी की एक सामाजिक रूप से उत्तरदायी इकाई के रूप में भूमिका को और भी सुदृढ़ करेगा।