खुर्जा - 17 फरवरी, 2024 : श्री पंकज अग्रवाल, सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, श्री प्रवीन गुप्ता, सदस्य (थर्मल),केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ,भारत सरकार , श्री पीयूष सिंह, संयुक्त सचिव थर्मल), विद्युत मंत्रालय ,भारत सरकार,ने आज खुर्ज़ा उच्च तापीय विद्युत परियोजना का दौरा किया | श्री भूपेन्द्र गुप्ता निदेशक (तकनीकी)टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने श्री पंकज अग्रवाल सहित समस्त प्रतिनिधिमण्डल का प्लान्टर एवं शाल भेंट कर स्वागत व हार्दिक आभार व्यक्त किया | इस अवसर पर श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक, (परियोजना) एवं खुर्जा परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी श्री पंकज अग्रवाल एवं आमंत्रित प्रतिनिधिमण्डल का हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपनी शुभकामनाएं संप्रेषित की | इस अवसर पर श्री तेजिन्दर गुप्ता, निदेशक (बी.एच.इ.एल ) भी उपस्थित रहे | श्री भूपेन्द्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी) ने श्री पंकज अग्रवाल, सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, श्री प्रवीन गुप्ता, सदस्य (थर्मल),केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ,भारत सरकार , श्री पीयूष सिंह, संयुक्त सचिव थर्मल),विद्युत मंत्रालय ,भारत सरकार के साथ खुर्जा परियोजना के विभिन्न पैकेजों का स्थलीय निरीक्षण किया | इसके बाद श्री अग्रवाल ने टीएचडीसी-खुर्जा परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर परियोजना कार्यों की प्रगति का जायजा लिया | श्री भूपेन्द्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी)ने श्री अग्रवाल को परियोजना की प्रगति से अवगत कराया जैसे यूनिट -1 के मुख्य कार्य , यूनिट -1 बायलर का बीएलयू के लिए - इ.एस.पी तथा एफजीडी , टी.जी बारिंग गियर,औक्स बायलर कमीशनिंग एवं डीएम वाटर यूएफ /आर .ओ सिस्टम कमीशंड इत्यादि का कार्य पूर्ण हो चुका है । श्री पंकज अग्रवाल,सचिव (विद्युत) द्वारा बायलर लाइट अप करने के लिए कंडेनसेट एक्सट्रैक्शन पंप (CEP) का कण्ट्रोल रूम से कमांड देकर उदघाटन किया | श्री भूपेन्द्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी) ने श्री अग्रवाल को आश्वस्त किया कि यूनिट -1 के सभी पैकेजों का कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही मई,2024 को परियोजना की यूनिट -1 को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा । श्री अग्रवाल के आज के इस परियोजना दौरे का मुख्य उद्देश्य 1320 मेगावाट की खुर्जा परियोजना की यूनिट -1 के निर्माण कार्यों की अंतिम चरण की प्रगति का जायजा लेना व परियोजना का विस्तृत अवलोकन करना था । इस अवसर पर श्री पंकज अग्रवाल, सचिव, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार,श्री प्रवीन गुप्ता,सदस्य (थर्मल),केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण ,भारत सरकार ,श्री पीयूष सिंह,संयुक्त सचिव थर्मल),विद्युत मंत्रालय ,भारत सरकार,ने परियोजना क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया। अंत में खुर्जा परियोजना दौरा का समापन करते हुए निदेशक (तकनीकी) महोदय ने श्री पंकज अग्रवाल, सचिव,विद्युत मंत्रालय,भारत सरकार एवं अन्य अतिथियों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापन किया | इस अवसर पर टीएचडीसी ,एन.टी.पी.सी, एल.एम.बी, थाइसेनकृप, बी.एच.इ.एल तथा अन्य एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे | उपरोक्त रिपोर्ट गंगावतरणम , फेसबुक एवं प्रेस पब्लिकेशन हेतु अनुमोदनार्थ प्रस्तुत है |