27 जुलाई, 2025 को खुर्जा परियोजना में मंजरी लेडिज क्लब द्वारा पारंपरिक पर्व हरियाली तीज को बड़े ही हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम राजस्थानी संस्कृति पर आधारित थी, जिसके अनुरूप कार्यक्रम स्थल को अत्यंत आकर्षक रूप से सजाया गया था। इस अवसर पर क्लब की महिलाओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही, कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। प्रतियोगिता में श्रीमती मंजू चौधरी को "तीज क्वीन" तथा श्रीमती औजस्वी सिंह को "रनर-अप" घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुजा तिवारी के द्वारा अत्यंत सहज एवं प्रभावशाली ढंग से किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक गीत-संगीत की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं तथा सदस्यों ने लोकगीतों पर मनमोहक नृत्य भी किया। सभी विजेताओं को श्रीमती बिनिता शरद (अध्यक्षा, मंजरी लेडीज़ क्लब) द्वारा पुरस्कार एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि, "ऐसे आयोजन महिलाओं को आपस में जुड़ने, अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने तथा संस्कृति से जुड़े रहने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं।" इस अवसर पर श्रीमती एकता त्यागी, श्रीमती ममता बिष्ट तथा अन्य सदस्यगण भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।