खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना में 02 सितम्बर 2025 को सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अभियान का शुभारंभ 18 अगस्त 2025 को कार्यपालक निदेशक (परियोजना) महोदय द्वारा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया था। अभियान की शुरुआत से अब तक, THDC के कर्मचारियों एवं अन्य हितधारकों के बीच सतर्कता जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें निबंध लेखन, स्लोगन लेखन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आज आयोजित बैठक में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्री एन. के. भट्ट, सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) ने निवारक सतर्कता (Preventive Vigilance) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभियान के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आने वाले दिनों में सतर्कता जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम परियोजना-प्रभावित क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक के दौरान कार्यपालक निदेशक (परियोजना) श्री कुमार शरद ने दैनिक कार्यों में सतर्कता के महत्व पर बल देते हुए सभी अधिकारियों को अपने कार्यों में पूर्ण सतर्कता बनाए रखने तथा ईमानदारी एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को अपनाने की सलाह दी।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों में श्री बिनोद साहू, महाप्रबंधक (O&M); श्री आर. एम. दुबे, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल); श्री एन. के. भट्ट, सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता); श्री अनिल त्यागी, सहायक महाप्रबंधक (सिविल); श्री मुकुल शर्मा, सहायक महाप्रबंधक (TG); श्री आई. डी. टिग्गा, श्री दिलीप द्विवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।