दिनांक 10 जुलाई 2025 को श्री आर .के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने खुर्जा उच्च ताप विद्युत परियोजना का दौरा किया। इस अवसर पर श्री भूपेन्द्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी) भी उनके साथ उपस्थित रहे। विजिट के दौरान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने सर्विस बिल्डिंग तथा वैगन टिपलर-2 का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक निदेशक (परियोजना), वरिष्ठ अधिकारीगण तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री विश्नोई एवं श्री गुप्ता ने सर्विस बिल्डिंग परिसर में वृक्षारोपण भी किया। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय ने परियोजना में कार्यरत अधिकारियों एवं संविदा एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने यूनिट -2 की कार्य प्रगति की समीक्षा की एवं कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्य करने के दौरान सभी श्रमिकों के लिए सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन हो।