नियोजन, परिकल्‍प, अभियांत्रिकी, निर्माण प्रबंधन, संविदा प्रबंधन के साथ-साथ अन्‍य क्षेत्रों एवं समस्‍याओं का निदान करने, विशेषकर  अद्वितीय एवं विशाल भूमिगत कार्यो के दौरान उत्‍पन्‍न होने वाली समस्‍याओं के निदान में वर्षो के कार्य अनुभव के साथ महाप्रबंधक(परिकल्‍प एवं अभियांत्रिकी)  के नेतृत्‍व में परामर्शी प्रभाग स्‍थापित किया गया है, जो सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र में चल रही एवं भावी परियोजनाओं की अवधारणा से कमीशनिंग तक के विचार से एकीकृत तरीके से प्राप्‍त विशेषज्ञता का उपयोग करता है । 

टीएचडीसीआईएल द्वारा संचालित परामर्शी कार्य नीचे दिए गए विभागों की विशेषज्ञ टीम द्वारा क्रियान्‍वित किए जाते हैं :

  1. सिविल परिकल्‍प
  2. हाइड्रो-मैकेनिकल परिकल्‍प
  3. इलेक्‍ट्रो- मैकेनिकल परिकल्‍प
  4. लागत अभियांत्रिकी
  5. संविदा एवं सामग्री प्रबंधन
  6. निगरानी एवं नियोजन
  7. ओएमएस, गुणवत्‍ता आश्‍वासन एवं सुरक
  8. सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग
  9. मानव संसाधन विभाग