खुर्जा परियोजना में स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत 29 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) को सरस्वती गेस्ट हाउस एवं ट्रांजिट कैंप परिसर में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य परिसर की स्वच्छता बनाए रखना, कर्मचारियों एवं अधिकारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा परियोजना परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना था। अभियान के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने मिलकर परिसर के आस-पास सफाई कार्य किया, कचरा संग्रहण एवं निस्तारण किया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यपालक निदेशक (परियोजना), श्री कुमार शरद ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारी दैनिक कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने कार्यस्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास करते रहें।