31 अक्टूबर 2025 को खुर्जा परियोजना में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह दिवस भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया गया, जिन्होंने स्वतंत्रता के बाद देश की 562 रियासतों का भारत संघ में सफल एकीकरण कर एक अखंड भारत के निर्माण में ऐतिहासिक योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय एकता शपथ के साथ किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक स्वर में देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर श्री आर एम दूबे, महाप्रबंधक (विद्युत) ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें निष्ठा और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी को यह संदेश दिया कि हमें सदैव एकजुट रहकर देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों में राष्ट्रीय एकता और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सुदृढ़ करना था। इस प्रकार, खुर्जा परियोजना में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन पूर्ण सफलता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।