टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन व केन्द्रीय संचार) डॉ॰ ए. एन. त्रिपाठी ने 11 नवम्बर, 2025 को 444 मेगावाट विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) का दौरा किया। परियोजना कार्यालय, पीपलकोटी पहुँचने पर वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री वी. डी. भट्ट ने उनका हार्दिक स्वागत किया।
अपने दौरे के दौरान डॉ॰ त्रिपाठी ने परियोजना के मानव संसाधन एवं जनसंपर्क. विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दोनों विभागों की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की, टीम के प्रयासों की सराहना की तथा परियोजना स्तर पर सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने सभी वैधानिक एवं सरकारी अनुपालनों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर बल दिया तथा एच.आर. एवं पी.आर. पहलों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
बैठक में श्री वी. डी. भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन); श्री वाई. एस. चौहान, प्रबंधक (जनसंपर्क); श्री अविनाश कुमार, सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क); श्री अहमद रेजा, सहायक प्रबंधक (मा.सं.); श्री डी. एस. मखलोगा, सहायक प्रबंधक (मा.सं.); एवं श्री जी. पी. घिल्डियाल, सहायक अधिकारी (राजभाषा) उपस्थित रहे।
डॉ॰ त्रिपाठी के दौरे एवं अधिकारियों के साथ हुई सार्थक बातचीत से कर्मचारियों का उत्साहवर्धन हुआ तथा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की परिचालन उत्कृष्टता एवं सक्रिय कर्मचारी सहभागिता के प्रति प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया गया।