परिचय

Admntraining_hall

तक्षशिला – सतत आजीविका एवं सामुदायिक विकास केंद्र

हिमालय की तलहटी में गंगा नदी के किनारे बसे प्रशिक्षण एवं शिक्षण के लिए यह विश्‍वस्‍तरीय अवसंरचना नवाचारी एवं लाभार्थी स्‍टेकहोल्‍डरों के आपसी इंटरफेस के माध्‍यम से टीएंडडी के क्षेत्र में विस्‍तार करने और कॉरपोरेट के लिए प्रशिक्षण सुविधाएं (अवसंरचना एवं संसाधन) उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से की गई है । यह केंद्र खुशनुमा माहौल में आम के बगीचे में 17 एकड़ भूमि में स्‍थित है।

इसके पीछे यह विचार रहा है कि सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ इसके माध्‍यम से हिमालयन क्षेत्र का अनुभव हो एवं आमोद-प्रमोद के माध्‍यम से प्रशिक्षण संचालित किए जाएं । इसमें प्रशिक्षण एवं कांफ्रेंस के लिए सभी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं । इसमें सभी प्रशिक्षण आवश्‍यकताओं के लिए प्रारंभ से अंत तक समाधानों के प्रावधान उपलब्‍ध कराए गए हैं ।

अवसंरचना एवं संसाधन:

  1. दो शैक्षिक ब्‍लॉक: - इसमें 60 एवं 40 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ क्रमश: एल-1 (द्रोणाचार्य हॉल) एवं एल-2 (श्री देव सुमन हॉल) शामिल हैं जिनमें लोगों को संबोधित करने की प्रणाली, रिकार्डिंग एवं प्रोजेक्‍शन प्रणालियां स्‍थापित की गई हैं ।
  2. सिंडीकेट कक्ष:- प्रत्‍येक प्रशिक्षण हॉल के साथ दो कक्ष जुड़े हैं । इन्‍हें समूह गतिविधि वाले सत्रों / बैठकों के लिए किया जा सकता है ।
  3. प्रशासनिक ब्‍लॉक:- अत्‍याधुनिक कार्यालय परिसर जो आधुनिक सुविधाओं और 24 घंटें हाई स्‍पीड इंटरनेट कनेक्‍टिविटी तथा कांफ्रेंस हॉल से सुसज्‍जित है ।
  4. डाइनिंग हॉल:- इसमें समुचित बफे लेआऊट के साथ 80 लोगों के लिए बैठने की सुविधा है ।
  5. पुस्‍तकालय:- सीखने की चाह रखने वालों के लिए पुस्‍तकों/पत्रिकाओं और साहित्‍यिक पुस्‍तकों से युक्‍त छोटा सा पुस्‍तकालय भी बनाया गया है ।
  6. कोटेज:- प्रतिभागियों के लिए 30 वातानुकूलित कोटेज एवं संकाय सदस्‍यों के लिए 05 वातानुकूलित कोटेज
  7. डोरमेटरी:- समूह प्रशिक्षण/सहायक स्‍टॉफ के लिए कुल 40 बेड की क्षमता के साथ डोरमेटरी
  8. क्‍लब भवन: जिम, योग सुविधा, बेडमिंटन कोर्ट, टेबिल टेनिस, बिल्‍यर्ड एवं पूल टेबिल, चैस एवं कैरम आदि से सुसज्‍जित ।
  9. सभी अवसंरचनाएं वाई फाई कनेक्‍टिविटी एवं मनोरंजन उपकरणों से जुड़ी हैं ।

आगमन/प्रस्‍थान के लिए प्रमुख स्‍थानों से दूरी

  1. निकटतम हवाई अड्डा – जौलीग्रांट (देहरादून)- 20 किमी.
  2. रेलवे स्‍टेशन – ऋषिकेश (09 किमी.) / हरिद्वार (23 किमी.)
  3. बस स्‍टैंड – ऋषिकेश (09 किमी.)/दिल्‍ली (220 किमी.)

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें:

एचआरडी विभाग, सतत आजिविका एवं सामुदायिक विकास केंद्र,
आम बाग, सीमा डेंटल कॉलेज के सामने, पशुलोक, ऋषिकेश – 249203
दूरभाष : 0135-3511726

एचआरडी ब्राउचर - (5.25 मेगाबाइट)

  • Facebook
  • Twitter