29 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) को खुर्जा परियोजना में राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत के माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी जी की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों में ‘सेवा भाव’ को प्रोत्साहित और सुदृढ़ करना है, ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन अधिक दक्षता और प्रभावशीलता से कर सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख एवं कार्यपालक निदेशक, श्री कुमार शरद ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम अधिकारियों और कर्मचारियों में कार्यकुशलता, संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना को बढ़ावा देगा। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान, मूल्यों और अनुभवों को अपने दैनिक कार्यों में अपनाएँ।
इस सत्र का संचालन श्री दिलीप कुमार द्विवेदी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन), श्री राजेश कुमार यादव, उप महाप्रबंधक तथा श्री के. पी. नौटियाल, उप महाप्रबंधक (विद्युत) ने मास्टर ट्रेनर के रूप में किया। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को ई-लर्निंग मॉड्यूल, नागरिक-केंद्रित शासन, नवाचार की भावना और प्रभावी जनसेवा से जुड़े विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कुल 38 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक और व्यावहारिक बताया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग का विशेष योगदान रहा।