ऋषिकेश-09.03.2019 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1320 मेगावाट क्षमता के खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास 9 मार्च, 2019 को किया गया। उल्लेखनीय है कि यह परियोजना उतर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) द्वारा कार्यान्वित की जा रही है । ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित एक भव्य समारोह में इस परियोजना का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ, माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति, वन एंव पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार, डा. महेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में शिलान्यास सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सचिव(विद्युत), भारत सरकार, श्री ए.के.भल्ला,टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री डी.वी. सिंह, निदेशक (तकनीकी) श्री एच.एल. अरोड़ा, निदेशक (कार्मिक) श्री विजय गोयल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। विद्युत मंत्रालय से भी अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम है। इसमें भारत सरकार की 75% तथा उत्तर प्रदेश सरकार की 25% की सहभागिता है।