ऊर्जा सचिव, भारत सरकार द्वारा टिहरी बाँध एवं कोटेश्वर बांध परियोजना का निरीक्षण |
दिनांक 15.06.2018 को श्री अजय कुमार भल्ला, ऊर्जा सचिव, भारत सरकार, टिहरी
बाँध एवं कोटेश्वर बांध के निरीक्षण करने टिहरी पहुंचे| टिहरी बाँध के व्यू प्वाइंट पहुँचने पर टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड के निदेशक तकनीकी श्री एच्०अल० अरोड़ा, निदेशक वित्त श्री श्रीधर पात्रा, अधिशासी निदेशक (टिहरी काम्प्लेक्स) श्री एस० आर० मिश्रा द्वारा गुलदस्ता प्रदान कर उनका स्वागत किया गया| केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो द्वारा ऊर्जा सचिव के स्वागत में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया | ऊर्जा सचिव के साथ टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री डी०वी०सिंह, निदेशक कार्मिक श्री विजय गोयल भी साथ में टिहरी पहुंचे| टिहरी बाँध के व्यू प्वाइंट से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री डी०वी०सिंह द्वारा सचिव ऊर्जा को टिहरी जल विधुत परियोजना के विभिन्न संरचनाओं, निर्मित विभिन्न कार्य स्थलो की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी| तत्पश्चात ऊर्जा सचिव द्वारा टिहरी बाँध की बोट से टिहरी बाँध के जलाशय के आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया | इसके बाद सचिव महोदय द्वारा टिहरी बाँध के द्वितीय चरण के तहत पी.एस.पी. के 1000 मेगावाट निर्माणाधीन परियोजना के विभिन्न कार्य स्थलों का निरीक्षण किया गया | निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री डी०वी०सिंह एवं महाप्रबंधक, पी.एस.पी., श्री के.पी. सिंह द्वारा पी.एस.पी. के तहत चल रहे विभिन्न कार्यो को प्रगति के बारे में अवगत कराया गया| पी.एस.पी. के निरीक्षण के दौरान ऊर्जा सचिव द्वारा पी.एस.पी. के कार्यों को गति देने के लिए टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड के प्रबंधन वर्ग के साथ अतिरिक्त प्रयासों पर विचार-विमर्श भी किया गया | पी.एस.पी. के निरीक्षण के पश्चात ऊर्जा सचिव द्वारा टिहरी बाँध के प्रथम चरण के तहत हाइड्रो पॉवर प्लांट के 1000 मेगावाट के पॉवर हाउस के मशीन हॉल, कण्ट्रोल रूम, जी.आई.एस. आदि कार्य स्थलों का निरीक्षणकिया गया|
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक, ओ. एंड ऍम. श्री सजीव आर द्वारा हाइड्रो पॉवर प्लांट के तहत विभिन्न कार्य स्थलों, विधुत उत्पादन, संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी सचिव महोदय को प्रदान की गयी | तत्पश्चात सचिव महोदय द्वारा कोटेश्वर बाँध के विभिन्न कार्य स्थलों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक, श्री पी.के. अग्रवाल ने कोटेश्वर बाँध के निर्माण सम्बन्धी जानकारी से अवगत कराया| कोटेश्वर बाँध के विभिन्न कार्य स्थलों के निरीक्षण के पश्चात टिहरी बाँध एवं कोटेश्वर बाँध का प्रस्तुतिकरण दिया गया | टिहरी बाँध का प्रस्तुतिकरण अधिशासी निदेशक (टिहरी काम्प्लेक्स) श्री एस० आर० मिश्रा द्वारा एवं कोटेश्वर बाँध का प्रस्तुतिकरण महाप्रबंधक, कोटेश्वर बाँध श्री पी.के. अग्रवाल द्वारा ऊर्जा सचिव को प्रस्तुत किया गया | प्रस्तुतिकरण में टिहरी बाँध एवं कोटेश्वर बाँध के विभिन्न कार्य स्थलों, विधुत उत्पादन, संचालन, टिहरी और कोटेश्वर बाँध से हुए पुनर्वास एवं बाँध प्रभावितों को प्रदान की गयी सुविधाओं सम्बन्धी, टिहरी बाँध से फ्लड कंट्रोल सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से ऊर्जा सचिव को प्रदान की गयी | सचिव ऊर्जा भारत सरकार श्री अजय कुमार भल्ला द्वारा टिहरी बाँध एवं कोटेश्वर बाँध निर्माण, विधुत उत्पादन, संचालन, की सराहना की गयी | दिनांक 16.06.2018 को ऊर्जा सचिव द्वारा टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित टी.एच.डी.सी. हाइड्रो पॉवर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज का भी निरीक्षण किया गया | इस अवसर पर उक्त भ्रमण के दौरान टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री डी०वी०सिंह, निदेशक कार्मिक, श्री विजय गोयल, निदेशक तकनीकी श्री एच्० एल० अरोड़ा, निदेशक वित्त श्री श्रीधर पात्रा, अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्पलेक्स) श्री एस० आर० मिश्रा, महाप्रबंधक पी.एस.पी. श्री के.पी. सिंह, महाप्रबंधक, ओ. एंड ऍम. श्री सजीव आर, महाप्रबंधक के.एच्.ई.पी. (कोटेश्वर बाँध), श्री पी.के. अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन श्री वीर सिंह, अपर महाप्रबंधक विधुत श्री एस.एस. पंवार, अपर महाप्रबंधक ओ एंड ऍम श्री आर.आर. सेमवाल, अपर महाप्रबंधक के.एच्.ई.पी. बाँध श्री डी. मणि आदि उपस्थित थे |