केएसटीपीपी-खुर्जा कार्यालय में दिनांक 25.09.2025  को हिंदी कार्यशाला सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई । श्री संजीव नौटियाल, प्रबंधक, मानव संसाधन ने आमंत्रित मुख्य वक्ता श्री प्रेम सिंह,पूर्व संयुक्त निदेशक (राजभाषा विभाग) को प्लांटर् भेंट कर सम्मानित किया । कार्यशाला को दो सत्रों में संचालित किया गया । प्रथम सत्र में हिंदी में काम करने की प्रेरणा तथा द्वितीय सत्र में राजभाषा नीति की सम्पूर्ण जानकारी दी गई । उक्त कार्यशाला में रुचि लेते हुए 25  अधिकारी / कर्मचारियों  ने प्रतिभाग किया और राजभाषा नीति विषयक की महत्वपूर्ण जानकारियों से स्वयं को लाभान्वित किया । श्री यशवंत सिंह नेगी, कनिष्ठ हिंदी अधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित कार्मिकों को हिंदी में काम-काज करने के लिए प्रेरित किया । कुल मिलाकर यह कार्यशाला सभी प्रतिभागियों के लिए अत्यंत रुचिपूर्ण रही । श्री यशवंत सिंह  नेगी, कनिष्ठ अधिकारी (हिंदी) ने कार्यशाला  का संचालन किया । कार्यशाला को पूर्णता प्रदान करते हुए श्री नेगी ने आमंत्रित मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया और  कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों का भी धन्यवाद ज्ञापन किया।

p11 , p12 , p13