दिनांक 25 जुलाई 2025 को खुर्जा परियोजना में मंजरी लेडीज़ क्लब के तत्वावधान में एक सामाजिक सरोकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस दौरान परियोजना में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों में रेन कोट का वितरण किया गया | मंजरी लेडीज़ क्लब की सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से सभी सफाई कर्मचारियों को रेन कोट प्रदान किए और उनके द्वारा किए जा रहे दिन रात सेवाकार्य की सराहना की।
क्लब की अध्यक्षा श्रीमती बिनीता शरद ने इस अवसर पर कहा कि सफाई कर्मी हमारे परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अतः उनकी सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अधिकतर सफाईकर्मी अपने कार्य स्थल तक आने जाने के लिए बाइक का उपयोग करते हैं और रेन कोट उपलब्ध होने से वे बारिश में भींगने से बचेंगे। इस कार्यक्रम में मंजरी लेडीज़ क्लब की सभी सदस्याएँ उपस्थित रहीं। सफाई कर्मचारियों ने इस पहल की सराहना की और क्लब के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।