टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सतर्कता विभाग द्वारा विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) इकाई में परियोजना से जुड़े ठेकेदारों एवं आपूर्तिकर्ताओं के लिए सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य भागीदारों को भ्रष्टाचार विरोधी प्रबंधन प्रणाली (Anti-Bribery Management System - ABMS), पीआईडीपीआई (PIDPI) प्रावधान, आंतरिक सतर्कता शिकायत प्रक्रिया एवं ठेकेदारों द्वारा पालन किए जाने वाले विभिन्न श्रम कानूनों एवं अनुपालनों के संबंध में जानकारी प्रदान करना था। यह जानकारी श्री कमल नौटियाल, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं श्री सुमित टम्टा, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी गई।
इस कार्यक्रम में श्री बी.एस. पुंडीर, अपर महाप्रबंधक (योजना एवं सुरक्षा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सार्वजनिक उपक्रमों में नैतिकता, पारदर्शिता एवं ईमानदारी के महत्व को रेखांकित किया और सभी ठेकेदारों से सुशासन की भावना के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर परियोजना के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण जैसे श्री आर.एस. मखलोगा (उप महाप्रबंधक, यांत्रिक एवं जल यांत्रिक), श्री ओ.पी. आर्य (उप महाप्रबंधक, संविदा परिचालन/भवन एवं सड़क), श्री अनिल नौटियाल (उप महाप्रबंधक, जल यांत्रिक), श्री वाई.एस. चौहान (प्रबंधक, जनसंपर्क), श्री डी.एस. पंचपाल (प्रबंधक, भवन एवं सड़क), श्री अभिषेक सिंह तोमर (सहायक प्रबंधक, मा.सं. एवं प्रशा.) तथा श्री अविनाश कुमार (सहायक प्रबंधक, जनसंपर्क) भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए प्रश्न पूछे एवं अपने सुझाव साझा किए। सतर्कता विभाग ने कार्यस्थल पर पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

1 , 2 , 3