हर वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मलेरिया के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, इसकी रोकथाम और नियंत्रण के लिए वैश्विक प्रयासों को सशक्त बनाना तथा इस जानलेवा बीमारी को पूर्णतः समाप्त करने की दिशा में कार्य करना है।
इसी क्रम में, विश्व मलेरिया दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 24 एवं 25 अप्रैल, 2025 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में विभिन्न जागरूकता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, कार्यालय परिसरों तथा आवासीय कॉलोनी क्षेत्रों में व्यापक फॉगिंग एवं मिस्टिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य मलेरिया तथा अन्य मच्छरजनित बीमारियों के संक्रमण को रोकना एवं एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना रहा। निरामय स्वास्थ्य केंद्र, ऋषिकेश की देखरेख में किए गए इन उपायों से सभी कर्मचारियों को मच्छरों से होने वाले खतरों के प्रति सतर्क रहने और समय-समय पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।