टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड, टिहरी परियोजना के सुरक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा समिति की कार्यकारिणी की संयुक्त त्रैमासिक बैठक का आयोजन 25 मार्च, 2025 को टॉप टेरेस अथितिगृह बीपुरम, टिहरी सभागार में किया गया। सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता सुरक्षा समिति, के अध्यक्ष, श्री एल. पी. जोशी, कार्यपालक निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) द्वारा की गयी । बैठक में प्रबंधन प्रतिनिधि एवं कामगार प्रतिनिधि कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया।
बैठक में परियोजना पर व्याप्त खतरों, जोखिम के नियंत्रण एवं श्रमिकों के व्यावसायिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मुख्य मसौदा बिंदुओं पर परिचर्चा की गयी एवं ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न न हो तथा उनके समाधान के लिए तत्पर रहने को कहा गया |