खुर्जा परियोजना से प्रभावित गाँवों (रूकनपुर एवं नगलाकट) में दिनांक 06 मार्च 2025 को क्षय रोग (TB) उन्मूलन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को क्षय रोग (TB) फैलने के तरीके, इसके लक्षण, बचाव, उपचार एवं सरकार के द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत उपलब्ध मुफ्त जांच और उपचार सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के अंत में, एक प्रश्न-उत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न करने में जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं सीएसआर विभाग की प्रमुख भूमिका रही।

1 , 2 , 3