21.06.2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, 26 ई.सी. रोड, देहरादून स्थित टीएचडीसीआईएल-यूजेवीएनएल एनर्जी कंपनी लिमिटेड / समन्वय कार्यालय में इस वर्ष की थीम ‘योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ’ के अंतर्गत योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री संदीप कुमार, श्रीमती अंजना अग्रवाल, योग शिक्षिका, योगाचार्य एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सभी को संबोधित करते हुए योग को जीवन का अभिन्न अंग बताया तथा स्वस्थ, सुखद एवं संतुलित जीवन की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंतर्गत योगाचार्य के मार्गदर्शन में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न योगासन किए।