खुर्जा, 10 दिसंबर 2025 — मंजरी लेडीज़ क्लब द्वारा खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (केएसटीपीपी) में कार्यरत सभी मेस कर्मचारियों के बीच शीतकालीन जैकेट का वितरण किया गया। समाजसेवा, मानवीय सहयोग तथा कर्मचारी कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर आगे बढ़ाते हुए क्लब ने इस वर्ष भी ठंड के मौसम में कर्मचारियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह पहल की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को कठोर शीत लहर से बचाव हेतु आवश्यक पहनावा उपलब्ध कराते हुए उनके कार्य परिवेश को और अधिक सुरक्षित एवं आरामदायक बनाना था।
कार्यक्रम का आयोजन केएसटीपीपी परिसर में किया गया। मंजरी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती बिनिता शरद तथा सभी सदस्याएँ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने प्रत्येक मेस कर्मचारी को गुणवत्तापूर्ण जैकेट सौंपे। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा ने सभी संबोधित करते हुए कहा कि मेस कर्मचारी परियोजना के दैनिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका परिश्रम, समर्पण और समयबद्ध सेवा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे में, क्लब द्वारा उनका सम्मान करते हुए यह छोटा-सा योगदान उन्हें सामाजिक सुरक्षा और प्रोत्साहन प्रदान करता है।
मेस कर्मचारियों ने भी मंजरी लेडीज़ क्लब के इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि शीतकालीन वस्त्र मिलने से न केवल व्यक्तिगत राहत मिलती है, बल्कि यह सहयोग उनके मनोबल को भी बढ़ाता है। कई कर्मचारियों ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले कल्याणकारी कार्यक्रम आपसी सद्भाव और सामुदायिक भावना को मजबूत बनाते हैं।
मंजरी लेडीज़ क्लब लंबे समय से विभिन्न सामाजिक एवं मानवीय गतिविधियों के माध्यम से केएसटीपीपी परिसर में सकारात्मक प्रभाव स्थापित करने के लिए कार्यरत है। क्लब द्वारा पूर्व में भी बाल शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण तथा महिला कल्याण से संबंधित कई कार्यक्रम संचालित किए गए हैं। इस वर्ष ठंड बढ़ने के साथ ही क्लब ने आवश्यक वस्त्र वितरण को अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया। 
इस अवसर पर मंजरी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती बिनिता शरद, श्रीमती रीता साहू, श्रीमती एकता त्यागी, श्रीमती ममता बिष्ट, श्रीमती अनुजा जोशी मौजूद रहीं| कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभात कुमार, सहायक प्रबंधक, जनसंपर्क द्वारा किया गया।