टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) के नव-नियुक्त मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) श्री एल.पी. जोशी ने विष्णुगाड़ हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट (VHEP) का दिनांक 26 अक्टूबर 2025 से 29 अक्टूबर 2025 तक दौरे पर रहे और निर्माण कार्यों की प्रगति का विस्तृत निरीक्षण किया। इससे पूर्व अतिथि गृह कामेट पीपलकोटी मे पहुचने पर (VHEP) परियोजना प्रमुख ने श्री अजय वर्मा ने श्री एल.पी.जोशी जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान श्री जोशी ने पावर हाउस, आउटलेट, (TBM) साइट और मुख्य बांध स्थल हेलग मे चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय उनके साथ परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्री अजय वर्मा, महाप्रबंधक (डिज़ाइन सिविल) श्री यू.डी. डंगवाल, तथा महाप्रबंधक (ईएम) श्री नटराजन कृष्णन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात् श्री जोशी ने परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की “विष्णुगाड़ परियोजना इस समय अपने अत्यंत महत्वपूर्ण दौर में है, जहाँ निर्माण कार्य निरंतर गति पकड़ रहा है। परियोजना में कार्यरत हमारी टीम न केवल अनुभवी और कुशल है, बल्कि अत्यधिक समर्पित भावना से कार्य कर रही है। प्रत्येक खंड में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है, जो टीम के पेशेवर दृष्टिकोण और दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी के सामूहिक प्रयासों से यह परियोजना निर्धारित समयसीमा के भीतर सफलता पूर्वक पूर्ण होगी।”
इस अवसर पर उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में महाप्रबंधक (टीबीएम) श्री के.पी. सिंह, महाप्रबंधक (पावर हाउस) श्री प्रेम सिंह रावत, महाप्रबंधक (बांध) श्री आर.एस. मिश्रा, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रो-मैकेनिकल) श्री आर.एस. राणा, अपर महाप्रबंधक (यांत्रिक/है.मैक.) श्री संजय मंगाई, अपर महाप्रबंधक (नियोजन) श्री बी.एस. पुंडीर, अपर महाप्रबंधक (भू-वि.एवंभू-तक.) श्री अजय कुमार, अपर महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री ए.के. श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक (विद्युत एवं संचार) श्री मनोज पांडे, उप महाप्रबंधक (बीआरएम/सविदा प्रचालन) श्री ओ.पी. आर्य, तथा वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) श्री बी.डी. भट्ट शामिल रहे।