सतर्कता जागरूकता अभियान- 2025 के अंतर्गत दिनांक 07/10/2025 को भागीरथीपुरम, टिहरी के निकटवर्ती ग्राम पांगरखाल में ग्रामीणों के मध्य सतर्कता जागरूकता गोष्ठी, महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान एवं महिलाओं हेतु पौष्टिक आहार युक्त पर्यावरण संरक्षित जूट बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन टिहरी सतर्कता विभाग द्वारा सी. एस. आर. विभाग, टिहरी एवं मा.स.एवं प्रशा. विभाग, टिहरी के सहयोग से आयोजित किया गया । 
कार्यक्रम में मुख्य सतर्कता अधिकारी टीएचडीसीआईएल सुश्री रश्मिता झा, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) ऋषिकेश एवं उप महा प्रबंधक (सतर्कता) टिहरी के द्वारा सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी पर  महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई । कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं एवं उपस्थित सभी ग्रामीणों को मुख्य सतर्कता अधिकारी के द्वारा प्लास्टिक बैग उपयोग नहीं किए जाने के उद्देश्य से जुट बैग वितरित किये गए । महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पोषण आहार भी वितरित किया गया । 
 

1 , 2 , 3 , 4