टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) में सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के अंतर्गत दिनांक 09 सितम्बर 2025 को नियमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु निबंध एवं नारा प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का विषय “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” निर्धारित किया गया था।
इस अवसर पर कुल 23 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों एवं रचनात्मक नारों के माध्यम से सतर्कता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों में नैतिक मूल्यों, पारदर्शिता एवं ईमानदारी को प्रोत्साहित करना तथा कार्यस्थल पर सतर्कता की संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाना था।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभागियों के उत्साह एवं सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल सतर्कता के प्रति जागरूकता बढ़ाती हैं बल्कि संगठन को और अधिक मजबूत एवं उत्तरदायी बनाने में भी सहायक सिद्ध होती हैं।