चमोली, उत्तराखण्ड | 5 सितम्बर 2025: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) ने 444 मेगावाट विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) में एक महत्वपूर्ण निर्माण उपलब्धि हासिल की है। परियोजना के पावर हाउस क्षेत्र में यूनिट-01 की ड्राफ्ट ट्यूब की ओवरट कंक्रीट लाइनिंग का कार्य आज से प्रारम्भ हो गया। यह कार्य कैवर्न के भीतर स्थापित उच्च क्षमता वाले गैण्ट्री क्रेन की मदद से किया जा रहा है।
इससे पूर्व ड्राफ्ट ट्यूब के स्टील लाइनर्स की एरेक्शन और उसके चारों ओर कंक्रीटिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका था। अब परियोजना ड्राफ्ट ट्यूब की शेष 100 मीटर लंबाई की ओवरट कंक्रीट लाइनिंग के चरण में प्रवेश कर चुकी है, जो आज से शुरू हुआ।
कंक्रीटिंग का यह चरण ड्राफ्ट ट्यूब की संरचनात्मक स्थिरता, जलरोधक क्षमता और दीर्घकालिक मजबूती सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। ड्राफ्ट ट्यूब टरबाइन रनर से निकलने वाले जल को सुव्यवस्थित ढंग से टेलरेस तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस कार्य की पूर्णता के बाद हाइड्रो-मैकेनिकल कार्यों और यूनिट-01 में टरबाइन घटकों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।
इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए श्री अजय वर्मा, परियोजना प्रमुख (वीपीएचईपी) ने परियोजना टीम, ठेकेदारों और सभी हितधारकों के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ओवरट कंक्रीट लाइनिंग की शुरुआत परियोजना निष्पादन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा— “यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका सीधा प्रभाव पावर हाउस की दीर्घकालिक दक्षता और सुरक्षा पर पड़ता है। इस चरण की सफल पूर्णता से इलेक्ट्रो-मैकेनिकल इंस्टॉलेशन की प्रगति तेज होगी और हमें यूनिट के कमीशनिंग के और करीब ले जाएगी। मैं इस कार्य में जुटी पूरी टीम की निष्ठा और टीम भावना की प्रशंसा करता हूँ।”