विश्व बैंक के एक उच्च स्तरीय मिशन ने 21 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की 444 मेगावाट की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) का दौरा किया, जो विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित एक प्रमुख परियोजना है। इस दौरे का उद्देश्य परियोजना की प्रगति की समीक्षा करना था, जिसके उपरांत मिशन टीम ने परियोजना के तकनीकी, सामाजिक एवं पर्यावरणीय विकास के क्षेत्रों में हुई महत्वपूर्ण प्रगति की प्रशंसा की।
पाँच सदस्यीय विश्व बैंक प्रतिनिधिमंडल में श्री जे़नन मालोविक (टास्क टीम लीडर), श्री आर्थर कोचनाक्यन, सुश्री सोना ठाकुर, श्री अवनीश कांत तथा सुश्री स्वाति डोगरा शामिल थे। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वीपीएचईपी अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठकें कीं तथा परियोजना के प्रमुख स्थलों—जैसे कि टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) स्थल, पावर हाउस परिसर, सर्ज शाफ्ट तथा डैम साइट का निरीक्षण किया।
मिशन ने परियोजना में बीते वर्षों में हुए सकारात्मक परिवर्तन और प्रभावी क्रियान्वयन की सराहना की। प्रतिनिधिमंडल ने तकनीकी पक्षों के साथ-साथ परियोजना की सामाजिक व पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों और हितधारकों से संवाद की रणनीतियों की भी गहन समीक्षा की। टीम ने परियोजना के समग्र विकास हेतु टीएचडीसी की प्रतिबद्धता की सराहना की और संतोष व्यक्त किया।

1 , 2 , 3