खुर्जा परियोजना में दिनांक 14-15 फरवरी, 2025 को दो दिवसीय ब्रेन योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) ने इस कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता श्री सुरेश प्रभु के द्वारा ब्रेन योग के महत्व पर चर्चा की गई। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दिमाग को सक्रिय और ऊर्जा से भरपूर रखने के लिए अनेक व्यायाम और ध्यान तकनीकों का अभ्यास कराया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने और ब्रेन योग के नियमित अभ्यास से होने वाले लाभों को गहराई से समझा। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

1 , 2 , 3