टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के केंद्रीय सतर्कता विभाग द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में 16 अगस्त 2024 से 15 नवंबर 2024 तक विष्णुगाड-पिपलकोटी हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना (वीपीएचईपी) में तीन माह का सतर्कता जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान का उद्देश्य ईमानदारी और पारदर्शिता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और संगठनात्मक स्तर पर सत्यनिष्ठा को प्रोत्साहित करना था।
छात्रों में जागरूकता बढ़ाने की पहल
अभियान की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्री अजय वर्मा, अपर महाप्रबंधक (नियोजन श्री बी.एस. पुण्डीर और उप महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री कमल नौटियाल की उपस्थिति में रा.इ. कॉलेज गडोरा, सरस्वती विद्या मंदिर पीपलकोटी, और सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में पोस्टर, स्लोगन, और निबंध प्रतियोगिताओं के साथ हुई। इन प्रतियोगिताओं का विषय था "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि", जिसमें 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "आप सभी देश की अमूल्य धरोहर हैं। सत्य और ईमानदारी का पालन करके आप एक सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।" विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने छात्रों को इस अभियान में शामिल करने के लिए टीएचडीसीआईएल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री सुमित टम्टा, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता), श्री वाई.एस. चौहान, प्रबंधक (जनसंपर्क) एवं श्री अविनाश कुमार, सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) भी उपस्थित थें.
विजेताओं की सूची
• सरस्वती विद्या मंदिर पीपलकोटी:
o पोस्टर प्रतियोगिता: अधिराज (प्रथम), अंकिता (द्वितीय), अयासी (तृतीय)
o स्लोगन प्रतियोगिता: अंशु शाह (प्रथम), नीतिका (द्वितीय), आदित्य नेगी (तृतीय)
• सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर:
o पोस्टर प्रतियोगिता: दीप्ति जायसवाल (प्रथम), अभिजीत जायसवाल (द्वितीय), काव्या हटवाल (तृतीय)
o स्लोगन प्रतियोगिता: दीप्ति नव्या हटवाल (प्रथम), बंशदीप सती (द्वितीय), आयुष भट्ट (तृतीय)
• रा.इ. कॉलेज गडोरा:
o स्लोगन प्रतियोगिता: रिया (प्रथम), पायल (द्वितीय), खुशी (तृतीय)
o निबंध प्रतियोगिता: अंकिता गैरोला (प्रथम), सोनम (द्वितीय), प्रियांशी (तृतीय)
प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने पुरस्कार वितरित किए।
अन्य प्रमुख आयोजन
सतर्कता अभियान के दौरान बाहरी हितधारकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीणों के लिए चिकित्सा जांच शिविर, नुक्कड़ नाटक, और विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान भी आयोजित किए गए।
इसके अलावा, 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया, जिसमें कार्यालय के कर्मचारियों के लिए कविता लेखन, स्लोगन, और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
कर्मचारियों के लिए प्रतियोगिताओं के परिणाम
• कविता लेखन प्रतियोगिता:
o प्रथम: शरद चंद्र भट्ट (उप महाप्रबंधक, गुणवत्ता)
o द्वितीय: कार्तिक राणा (अभियंता प्रशिक्षु)
o तृतीय: रविंद्र सिंह मखलोगा (उप महाप्रबंधक, एचएम)
• स्लोगन प्रतियोगिता:
o प्रथम: अनीता रावत (फार्मासिस्ट)
o द्वितीय: उमेश कुमार (डाटा एंट्री ऑपरेटर, सतर्कता)
o तृतीय: रामेश्वरी देवी (डाटा एंट्री ऑपरेटर, पर्यावरण)
• निबंध प्रतियोगिता:
o प्रथम: शरद चंद्र भट्ट
o द्वितीय: सुशील चंद्र पांडेय (सहायक प्रबंधक, वित्त)
o तृतीय: अरविंद गोंड (कनिष्ठ अभियंता, नियोजन)
इस तीन माह के अभियान ने "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि" का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का यह प्रयास समाज में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिकता को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।