विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) में 17 सितम्बर 2025 को हिंदी पखवाड़ा (10 सितम्बर – 25 सितम्बर 2025) के अंतर्गत हिंदी दिवस समारोह एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन परियोजना प्रमुख, श्री अजय वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सभी विभागों के राजभाषा नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम ही नहीं, बल्कि हमारे सांस्कृतिक बंधन और प्रशासनिक कार्यकुशलता की भी आधारशिला है। राजभाषा हिंदी के प्रयोग से प्रशासनिक कार्य अधिक प्रभावी और जनोन्मुखी बनते हैं। हमें चाहिए कि हम हिंदी का अधिकतम प्रयोग करें और इसे दैनिक कार्य संस्कृति का हिस्सा बनाएं।
यह भी उल्लेखनीय है कि 10 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित हो रहे हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें हिंदी अनुवाद, नोटिंग-ड्राफ्टिंग, निबंध लेखन एवं हिंदी कार्यशाला शामिल हैं। समापन समारोह के अवसर पर हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा, ताकि परियोजना में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को और अधिक प्रोत्साहन मिल सके।