मंजरी लेडीज़ क्लब, खुर्जा द्वारा 14 नवम्बर, 2025 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय, दशहरा में बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | मंजरी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती बिनिता शरद ने दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की| उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे किसी भी समाज की नींव होते हैं, इसलिए उनका सुरक्षित, खुशहाल और स्वस्थ रहना हम सबकी जिम्मेदारी है। कल यही बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, कलाकार और शिक्षक बनकर देश को नई ऊँचाई पर ले जाएंगे। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मंजरी लेडीज़ क्लब द्वारा सभी बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री का भी वितरण किया गया| कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को श्रीमती बिनिता शरद द्वारा पुरस्कार दिए गए । इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभात कुमार, सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय, दशहरा के प्रधानाचार्य श्री तेजवीर सिंह ने टीएचडीसी एवं मंजरी लेडिज़ क्लब के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।