खुर्जा उच्च ताप विद्युत परियोजना में 27 अक्टूबर, 2025 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर परियोजना के कार्यपालक निदेशक, श्री कुमार शरद ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड परिवार के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई तथा ईमानदारी, पारदर्शिता एवं निष्ठा को कार्य संस्कृति का अभिन्न अंग बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान श्री प्रभात कुमार (सहायक प्रबंधक, जनसंपर्क) ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि 27 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 तक परियोजना में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी, जिनमें क्विज़, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता प्रमुख हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों में सतर्कता, ईमानदारी और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाना है। अंत में कार्यपालक निदेशक (परियोजना), श्री कुमार शरद ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया तथा संगठन में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना को और सुदृढ़ करने पर बल दिया।