दिनांक 25 जुलाई 2025 को खुर्जा परियोजना में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया| इस चर्चा का मुख्य विषय मधुमेह कारण एवं निवारण था। हेल्थ टॉक के दौरान मधुमेह के प्रमुख प्रकार: टाइप 1 एवं टाइप 2 के बीच के अंतर को समझाया गया। मुख्य वक्ता डॉ इस्लाम ने मधुमेह के सामान्य लक्षण जैसे बार-बार प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, थकान महसूस होना, वजन कम होना, घाव का धीरे भरना, दृष्टि में धुंधलापन आदि के बारे में बताया। उन्होंने मधुमेह से बचाव के उपाय के तौर पर संतुलित और पौष्टिक आहार लेना, नियमित रूप से व्यायाम करना, वजन को नियंत्रित रखना, समय-समय पर ब्लड शुगर की जांच करवाना, तनाव को नियंत्रित रखना आदि के बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में जनसंपर्क एवं मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही |