सीएसआर विभाग द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम एवं सामग्री वितरण 1. सिलाई प्रशिक्षण वित्तीय वर्ष 2021-22 में सेवा-टीएचडीसी द्वारा युवतियों हेतु बांध प्रभावित क्षेत्रों क्रमशः विकासखंड- चम्बा, नरेन्द्रनगर, प्रतापनगर एवं घनसाली में कुल 06 सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किये गए I 2. निशुल्क ANM एवं GNM कोर्स वित्तीय वर्ष 2021-23 में सेवा-टीएचडीसी इकाई टिहरी के द्वारा टीएचडीसी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, के अंतर्गत बाँध प्रभावित क्षेत्र टिहरी के अंतर्गत निर्धन परिवारों से चयनित युवतियों को स्वामी भूमानंद नर्सिंग कॉलेज, हरिद्वार एवं केयर नर्सिंग कॉलेज ज्वालापुर, हरिद्वार से निशुल्क ANM एवं GNM कोर्स करवाया जा रहा है I 3. नई-टिहरी जिला कारागार में सिलाई मशीनें एवम गीजर उपलब्ध कराये गए नई टिहरी जिला कारागार की माँग पर सेवा – टीएचडीसी, सीएसआर इकाई टिहरी के द्वारा दिनांक: 22/03/2022 को वरिष्ठ प्रबंधक श्री ए.के. वर्मा एवं सामाजिक अधिकारी श्री के. एस. पंवार की उपस्थिति में महिला एवम पुरुष कैदियों को सिलाई प्राशिक्षण हेतु 04 मशीनें एवम 02 गीजर जिला कारागार नई- टिहरी को उपलब्ध कराये गये। 4. इंडक्शन चूल्हा एवं बर्तन वितरण सेवा-टीएचडीसी इकाई टिहरी के द्वारा टीएचडीसी इं०लि० के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, के अंतर्गत जनपद टिहरी के थौलधार, प्रतापनगर, जाखनीधार, भिलांगना एवं चम्बा ब्लाक में दिनांक: 20/05/2022, 02/06/2022, 18/06/2022, 23/06/2022 को गरीब परिवारों को सीएसआर विभाग से वरिष्ठ प्रबंधक श्री ए.के. वर्मा एवं सामाजिक अधिकारी श्री के. एस. पंवार की उपस्थिति में इंडक्शन चूल्हा एवं बर्तन वितरित किये गए I 5. इंटर कॉलेज में कंप्यूटर सेट प्रदान किये गए सेवा-टीएचडीसी इकाई टिहरी के द्वारा टीएचडीसी इं०लि० के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, के अंतर्गत सीएसआर विभाग से सामाजिक अधिकारी श्री के. एस. पंवार की उपस्थिति में राजकीय इंटर कॉलेज म्याणी, जौनपुर ब्लाक में दिनक: 15/07/2022 को 4 कंप्यूटर सेट एवं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, उपली नागणी, टिहरी में 24/08/2022 को 4 कंप्यूटर सेट दिए गए I 6. इंटर कॉलेज में 01 डिजिटल-प्रोजेक्टर प्रदान किया गया सेवा-टीएचडीसी इकाई टिहरी के द्वारा टीएचडीसी इं०लि० के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, के अंतर्गत दिनांक: 05/08/2022 को सीएसआर विभाग से सामाजिक अधिकारी श्री के. एस. पंवार एवं सुश्री ज्योत्सना जगूड़ी के द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, लम्बगांव, प्रतापनगर को एक डिजिटल प्रोजेक्टर प्रदान किया गया I यह प्रोजेक्टर ग्रामीण परिवेश की छात्राओं को नई तकनीकियों से शिक्षा ग्रहण करने में मददगार साबित होगा I विद्यालय प्रशासन तथा छात्राओं के द्वारा सेवा-टीएचडीसी को प्रोजेक्टर एवं पूर्व में दिए गए कंप्यूटर सेट के लिए भी धन्यवाद किया I 7. इंटर कॉलेज में कम्प्यूटर एवं डस्टबीन प्रदान किये गए दिनांक: 30/08/2022 को स्व. श्री रघुनाथ सिंह राणा , राजकीय इंटर कॉलेज, कनैलधार, विकास खंड, जाखनीधार में टीएचडीसी इं० लि० के सीएसआर इकाई टिहरी से सामाजिक अधिकारी श्री के. एस. पंवार की उपस्थिति में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं हेतु 02 कम्प्यूटर एवं स्वच्छता जागरूकता के अंतर्गत 02 डस्टबीन विद्यालय को हस्तगत की गयी | विद्यालय प्रशासन के द्वारा उक्त कार्य के लिए सेवा- टीएचडीसी/ टीएचडीसी का आभार व्यक्त किया गया

CS tehri karavaas.jpeg , CSR2ANMGNM.jpeg , CSR-04 Induction.jpeg , CSR-05 computerA.jpeg , CSR-06 Projector.jpeg , CSR-07 dustbin, computer.jpeg , CSRStitching cente.jpeg