2021:- खुर्जा एसटीपीपी के बॉयलर- I और बाॅयलर- I I का उत्पादन शुरू किया गया। केरल के कासरगोड़ जिले में 50 मेगावाट की सौर परियोजना चालू की गई और 19.02.2021 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्र को समर्पित की गई। टींएचडीसीआईएल ने 30 जुलाई,2019 को अपने सभी प्रचालनरत विद्युत संयंत्रों से 50 बीयू विद्युत उत्पादन की उपलब्धि प्राप्त की। 31 मार्च,2021 तक अपने सभी प्रचालनरत विद्युत संयंत्रों से टींएचडीसीआईएल द्वारा किया गया कुल विद्युत उत्पादन 57704.4 एमयू है।
2020:- 24 मेगावाट ढुकवां एसएचपी चालू हो गया और वाणिज्यिक प्रचालन शुरू हो गया। भारत सरकार द्वारा एनटीपीसी लि. को टींएचडीसीआईएल में अपनी 75% इक्विटी की रणनीतिक बिक्री की। उत्तर प्रदेश राज्य मे 2000 मेगावाट अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्को के विकास के लिए टस्को और यूपीएईडीए के बीच टीयूएससीओ लिमिटेड नामक संयुक्त उपक्रम का गठन किया गया।
2019:- भारत सरकार ने बुलंदशहर जिले में खुर्जा एसटीपीपी (2 x 660 मेगावाट) और उससे संबद्ध अमेलिया कोयला खान को निवेश अनुमोदन प्रदान किया।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने 9 मार्च,2019 को खुर्जा एसटीपीपी की आधारशिला रखी। खुर्जा एसटीपीपी का मुख्य संयंत्र पैकेज एवार्ड किया गया और कार्य शुरू किया गया।
2017:- देवभूमि द्वारका, गुजरात में 63 मेगावाट पवन विद्युत संयंत्र चालू किया गया
पदनाम
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक