टीएचडीसी कोटेश्वर में केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम दिनांक 26 अक्टूबर से 01 नवम्बर 2021 तक मनाया गया। श्री ए.के. घिल्डियाल, महाप्रबन्धक (परियोजना) ने प्रशासनिक भवन में परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भ्रष्टाचार उन्मूलन की शपथ दिला कर सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया था उन्होने कर्मचारियों/अधिकारियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु संकल्प लेकर काम करने का आहृवान किया।
सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत कर्मचारियों एवं स्कूल के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताऐं जैसे निबंध, नारा, चित्रकला एवं कविता पाठ आदि का आयोजन रखा गया था। दिनांक 01 नवम्बर 2021 को समापन कार्यक्रम में इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को श्री ए.के. घिल्डियाल, महाप्रबन्धक (परियोजना) द्वारा पुरस्कृत किया गया।
नारा प्रतियोगिता में श्री गणेश मिश्रा, प्रथम, श्री अभिषेक तोमर, द्वितीय, कु. सीमा पुंडीर, तृतीय, श्री दौलत सिंह नेगी, सांत्वना। निबंध प्रतियोगिता में श्री सिद्धार्थ कौशिक, प्रथम, श्री एस.एस. रांगड़, द्वितीय, कु. मनीषा उनियाल, तृतीय, श्री के.पी. भट्ट, सांत्वना, श्री बचन सिंह भंडारी, सांत्वना। ओमकारा नन्द सरस्वती पब्लिक स्कूल कोटेश्वर के बच्चों के लिए कविता पाठ एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। कविता पाठ में मा. अनीश सजवाण, प्रथम, मा. सूरज, द्वितीय, कु. अपूर्वा, तृतीय, कु. कनिष्का व कु. अन्वी सांत्वना एवं चित्रकला प्रतियोगिता में मा. कृष्णा, प्रथम, कु. सपना, द्वितीय, कु. संध्या, तृतीय, मा. लकी एवं मा. शौर्य सांत्वना पुरस्कृत किए गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों में श्री बी.एस. पुंडीर, उप महाप्रबन्धक, श्री गणेश मिश्रा, प्रबन्धक, श्री सिद्धार्थ कौशिक, उप प्रबन्धक, श्री एस.एस. राणा, उप प्रबन्धक, श्री आर.डी. ममगाईं, उप प्रबन्धक एवं कई वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश उनियाल, उप प्रबंधक द्वारा किया गया।