भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के निर्देशानुसार टीएचडीसीआईएल-केएसटीपीपी, खुर्जा परियोजना में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी दिनांक 14/09/2021 से 28/09/2021 तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया| इस दौरान राजभाषा से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियाँ आयोजित की गयी| दिनांक 14/09/2021 को हिंदी पखवाड़ा 2021 का शुभारंभ अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण),श्री डी.वी. शर्मा द्वारा किया गया एवं परियोजना के सभी कर्मचारियों/ अधिकारियों के समक्ष अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा जारी की गयी अपील को पढ़ा गया तथा समस्त कर्मचारियों को राजभाषा विभाग द्वारा जारी की गयी राजभाषा प्रतिज्ञा दिलवाई गई ।
हिंदी पखवाड़ा 2021 के अंतर्गत परियोजना के समस्त कार्मिकों हेतु निबंध प्रतियोगिता, नोटिंग-ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता तथा श्रुतलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इसके अतिरिक्त पखवाड़े के अंतर्गत मूल रूप से सर्वाधिक काम करने वाले परियोजना के अधिकारीयों/कर्मचारियों को प्रोत्साहन योजना के तहत पुरष्कृत भी किया गया| इस हिंदी पखवाड़े के समय परियोजना के कार्मिकों ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया | दिनांक 15/09/2021 को राष्ट्र के एकीकरण में राष्ट्रभाषा की भूमिका विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी| दिनांक 16/09/2021 को नोटिंग-ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी | दिनांक 17/09/2021 को श्रुतलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| |
इसके अतिरिक्त पखवाड़े के अंतर्गत मूल रूप से हिंदी में सर्वाधिक काम करने वाले परियोजना के अधिकारीयों/कर्मचारियों को प्रोत्साहन योजना के तहत पुरष्कृत किया गया और दिनांक 28/09/2021 को हिंदी पखवाड़ा 2021 का सफलतापूर्वक समापन करते हुए महाप्रबंधक (परियोजना) द्वारा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया तथा सरकारी कामकाज में हिंदी भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करने का संकल्प लिया गया| कार्यक्रम के दौरान ली गयी फोटोग्राफ सन्दर्भ हेतु संलग्न है |