टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) परिसर में 17 सितम्बर 2025 को स्वच्छता ही सेवा अभियान–2025 के अंतर्गत एक स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
परियोजना परिसर में आयोजित रैली के माध्यम से कर्मचारियों ने स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्लास्टिक मुक्त वातावरण के महत्व का संदेश दिया। रैली के दौरान स्वच्छता के नारों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, श्री अजय वर्मा ने सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा –
“स्वच्छता केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, जो आने वाली पीढ़ियों के स्वस्थ भविष्य की गारंटी देती है। वीपीएचईपी में हम हर आयोजन, हर पहल और हर कार्यस्थल को पर्यावरण–अनुकूल एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से हम न केवल अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।”
कार्यक्रम का समापन रैली के साथ हुआ, जिसमें सभी कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6 , 7