पीपलकोटी, चमोली | 12 जुलाई 2025, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की प्रतिष्ठित इकाई विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) में निगम का 38वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम, उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना परिसर में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह की शुरुआत श्री के.पी. सिंह, महाप्रबंधक (टीबीएम/सामाजिक एवं पर्यावरण) द्वारा ध्वजारोहण कर की गई।
इस अवसर पर टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर.के. विश्नोई ने निगम मुख्यालय ऋषिकेश से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी परियोजनाओं के कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने टीमवर्क के महत्व पर बल देते हुए कहा कि संगठन की सफलता व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक प्रयासों का परिणाम होती है। श्री विश्नोई ने कर्मचारियों से कहा कि वे मिलजुलकर कार्य करें और आने वाले वर्षों में टीएचडीसी को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएं।
इस मौकें पर वीपीएचईपी के मुख्य अतिथि, श्री के.पी. सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए,  टीएचडीसी के गौरवपूर्ण इतिहास, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अपने तीन दशकों से अधिक के सफर में अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए ऊर्जा क्षेत्र में एक सशक्त पहचान स्थापित की है। उन्होंने परियोजना के अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी मेहनत, अनुशासन और सामूहिक प्रयासों के लिए बधाई दी तथा इसी भावना से कार्य करते रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का सांस्कृतिक पक्ष भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। सरस्वती विद्या मंदिर, पीपलकोटी एवं सरस्वती शिशु मंदिर, मायापुरी के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य, गीत और अभिनय प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें भारतीय संस्कृति की झलक स्पष्ट दिखाई दी। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और समारोह में जीवंतता भर दी। कार्यक्रम के अंत में इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकगणों को सम्मानित किया गया।
इस गौरवमयी अवसर पर परियोजना से जुड़े कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निगम स्तर पर विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा को निगम के सर्वोच्च गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो किसी भी कार्यरत कर्मचारी को उसके विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार कार्यकारी और कर्मकार श्रेणी में क्रमशः श्री राकेश बंसल (प्रबंधक टीबीएम) और श्री दीपक शाह (सहायक, यांत्रिक) को प्रदान किया गया। नवाचार पुरस्कार में द्वितीय स्थान श्री तन्मय शिवहरे (सहायक प्रबंधक, मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय) को प्राप्त हुआ। हाउसकीपिंग अवार्ड में वीपीएचईपी ने द्वितीय स्थान अर्जित कर परियोजना के गेस्ट हाउस एवं फील्ड हॉस्टल के उत्कृष्ट रखरखाव का परिचय दिया। वहीं मेधावी छात्र पुरस्कार में मास्टर अनम्य कुमार (पुत्र: श्री अजय कुमार, अपर महाप्रबंधक, जी & जी) को इंजीनियरिंग श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन सभी कर्मचारियों के जोशपूर्ण संकल्प के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने संगठन की प्रतिष्ठा को और आगे बढ़ाने तथा अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने की प्रतिज्ञा ली। टीएचडीसी का यह स्थापना दिवस समारोह न केवल अतीत की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि भविष्य के लिए प्रेरणा एवं ऊर्जा का संचार भी था।

1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 7 , 9 , 10 , 11 , 12 , 13