टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) के मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग द्वारा परियोजना परिसर में कर्मचारियों के लिए एक विशेष प्रेरक एवं स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सत्र देश के प्रमुख कॉर्पोरेट मोटिवेटर एवं वेलनेस कोच श्री राकेश कुमार द्वारा संचालित किया गया।
कार्यक्रम में व्यक्तिगत स्वास्थ्य, भावनात्मक लचीलापन, व्यवहार विज्ञान और कार्यक्षेत्र में प्रेरणा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित माड्यूल शामिल किए गए, जिनका लाभ वीपीएचईपी इकाई में कार्यरत लगभग 40 युवा अभियंताओं एवं अधिकारियों ने उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री वी.डी. भट्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (प्रभारी, मानव संसाधन एवं प्रशासन) तथा श्री अविनाश कुमार, सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) ने मुख्य वक्ता एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक, श्री अजय वर्मा ने मानव संसाधन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा:
"इस प्रकार के प्रेरक एवं स्वास्थ्यवर्धक सत्र हमारे युवा कर्मचारियों के व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। यह पहल टीएचडीसीआईएल की सकारात्मक कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने, मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ करने एवं कर्मचारियों को तनाव प्रबंधन तथा चुनौतियों भरे कार्य वातावरण में दक्षता के साथ कार्य करने के लिए तैयार करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।"
इस इंटरैक्टिव सत्र में प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी रही, जहाँ उन्होंने अपने लक्ष्यों, आदतों एवं सोच को लेकर आत्ममंथन किया और कई व्यावहारिक गतिविधियों में भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन श्री राकेश कुमार का आभार प्रकट करते हुए तथा सभी प्रतिभागियों के उत्साही सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।