स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) द्वारा 26 मई, 2025 को सरकारी जूनियर हाई स्कूल, सियासैंण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विद्यालय अलकनंदापुरम परिसर, वीपीएचईपी के अंतर्गत स्थित है। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना और सतत विकास में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा एवं श्री के.पी. सिंह, महाप्रबंधक (एस एंड ई/टीबीएम) द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। दोनों अधिकारियों ने इस प्रकार की हरित पहलों को पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और टीएचडीसीआईएल की सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
इस मौके पर श्री अजय वर्मा, परियोजना प्रमुख (वीपीएचईपी) ने कहा,
"स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रकृति के साथ संतुलन स्थापित करने का भी एक माध्यम है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित वातावरण प्रदान करने की दिशा में योगदान दे रहे हैं। टीएचडीसीआईएल, विशेष रूप से परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में, अपने पर्यावरणीय और सामाजिक दायित्वों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”
श्री के. पी. सिंह, महाप्रबंधक (सामाजिक एवं पर्यावरण/टीबीएम) ने कहा,
"एक वृक्ष लगाना छोटा कदम जरूर है, लेकिन इसका प्रभाव अत्यंत व्यापक होता है। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत इस प्रकार की गतिविधियाँ हमारे स्थायित्व प्रयासों का अभिन्न हिस्सा हैं। ये न केवल क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा देती हैं, बल्कि कर्मचारियों और युवाओं के बीच पर्यावरणीय मूल्यों को भी सुदृढ़ करती हैं।”
इस वृक्षारोपण अभियान में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित अधिकारियों में श्री पी.एस. रावत (अपर महाप्रबंधक, प्रभारी पावर हाउस), श्री बी.एस. पुंडीर (अपर महाप्रबंधक, योजना एवं सुरक्षा), श्री वी.डी. भट्ट (वरिष्ठ प्रबंधक, प्रभारी मानव संसाधन एवं प्रशासन), श्री ओ.पी. आर्य (उप महाप्रबंधक, सीओ), श्री बलबीर गुसाईं (वरिष्ठ प्रबंधक, डैम) एवं श्री वाई.एस. चौहान (प्रबंधक, जनसंपर्क) भी शामिल रहे।

1 , 2 , 3 , 4 , 5 , 6